Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJD U Leader Shamsad Alam Joins RJD with Supporters to Strengthen Social Justice

पूर्व जदयू प्रत्याशी समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए

जदयू नेता शमशाद आलम ने अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने रविवार को राजद के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 9 March 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व जदयू प्रत्याशी समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए

जदयू नेता और जमुई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शमशाद आलम समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए। प्रदेश राजद कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव के समक्ष उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की। समारोह में अब्दुलबारी सिद्दीकी ने शमशाद आलम का स्वागत किया और कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए ये अपने समर्थकों के साथ जदयू छोड़ कर राजद में शामिल हुए हैं। सत्ता के लिए समझौता करने वालों से हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जदयू नेता अशोक कुशवाहा, रुस्तम, जावेद आलम, मोतिउर रहमान, अरमान, गुड्डू शाह, हसनु शाह, तनवीर लोहरा, रमजु मलिक, चंदू मलिक, महबूब आलम सहित अन्य प्रमुख थे। मौके पर पूर्व विधायक अनवर आलम, सावित्री देवी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और मुंगेर प्रभारी महेंद्र विद्यार्थी सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।