नैयर हसनैन खान ने संभाला एसएसबी के आईजी का पदभार
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना मुख्यालय में आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान ने आईजी का पदभार संभाला। वे बिहार कैडर के अधिकारी हैं और एसएसबी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। इस अवसर पर उन्हें...
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना स्थित सीमांत मुख्यालय में आईजी (महानिरीक्षक) का पदभार 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान ने सोमवार को संभाल लिया। आईपीएस खान बिहार कैडर के अधिकारी हैं और कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी में गए हैं। आईजी नैयर हसनैन खान ने पटना स्थित कर्पूरी सदन स्थित एसएसबी के कार्यालय में पदभार संभाला। इस मौके पर उन्हें कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी कुमार चंद्र विक्रम ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें सीमांत मुख्यालय के कार्यक्षेत्र और अन्य सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। नैयर हसनैन खान बिहार कैडर के ही आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद के स्थान पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल में पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो गई है और वे वापस बिहार कैडर लौट आए हैं। अपने मूल कैडर में लौटने पर उन्हें विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) में एडीजी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।