बेऊर जेल के कैदी की पीएमसीएच में मौत
बेऊर जेल में बंद कैदी चंद्रशेखर दास (50) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक साल से जेल में था और टीबी की बीमारी से ग्रस्त था। इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। पुलिस ने उसे...
बेऊर जेल में बंद बिहटा निवासी कैदी चंद्रशेखर दास (50) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। बीते वर्ष से वह जेल में बंद था। उसे टीबी की बीमारी थी और उसका छह महीने से इलाज चल रहा था। जेल अधीक्षक बिधु कुमार ने बताया कि तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बिहटा के पांडेय चक निवासी चंद्रशेखर दास को बिहटा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उसे 4 जनवरी 2023 को बेऊर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के पहले से ही उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। टीबी के कारण तबीयत ज्यादा खराब होने पर बीते 29 सितंबर को चंद्रशेखर को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। सुधार होने पर उसे पांच अक्टूबर को बेऊर जेल लाया गया। इसी दौरान रविवार को फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद कैदी को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया। वहां सुबह 8.19 बजे कैदी की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।