Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIndian Government Implements Multi-Faceted Strategy to Reduce Crude Oil Dependence

कच्चे तेल पर निर्भरता कम कर रही है सरकार

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि सरकार ने कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने के लिए प्राकृतिक गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग ढांचे का विकास किया है। सीएनजी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
कच्चे तेल पर निर्भरता कम कर रही है सरकार

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि सरकार ने कच्चे तेल पर निर्भरता को कम करने के लिए एक बहुआयामी कार्यनीति अपनाई है, जिसमें प्राकृतिक गैस का अधिकतम उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग अवसंरचना का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, सरकार ने तेल और गैस के उत्पादन में वृद्धि के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं और पेट्रोलियम क्षेत्र में अन्वेषण के लिए नए नीतिगत ढांचे की शुरुआत की है। सोमवार को भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछा कि क्या सरकार कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है? इसके जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने पेट्रोलियम क्षेत्र में विभिन्न वैकल्पिक ईंधनों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी), पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी), संपीडित जैव गैस (सीबीजी) और एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) जैसे ईंधन शामिल हैं। इस दिशा में कई कार्यक्रमों को लागू किया गया है, जैसे एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति बढ़ाना और सीएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि करना। सीएनजी स्टेशनों की संख्या 2019 में 1742 से बढ़कर 2024 में 7341 हो गई है और घरेलू पीएनजी कनेक्शनों की संख्या 54.04 लाख से बढ़कर 1.37 करोड़ हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें