भारत की शर्तों पर चीन से हुआ समझौता : रणबीर
भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर गश्ती व्यवस्था पर सहमति बनी है। यह समझौता भारत की शर्तों पर हुआ है, क्योंकि पीएम मोदी ने चीन की बातों के आगे झुकने से इनकार किया। उन्होंने बताया...
पूर्व विधान पार्षद भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्ती व्यवस्था पर सहमति बन गई है। चीन के साथ हुआ यह समझौता भारत की शर्तों पर हुआ है। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी चीन की बेतुकी बातों के आगे झुके नहीं। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि 2020 के बाद से ही चीन लगातार भारत पर दबाव बना रहा था, लेकिन अब भारत ने झुकना छोड़ दिया है। समझौता होगा तो हमारे देश की शर्तों पर होगा और पीएम मोदी की नीति के कारण यह लगातार संभव हो रहा है। चीन के साथ सीमा विवाद नया नहीं है लेकिन इसको लेकर भारत का एक्शन लेने का तरीका नया है। भारत अब सिर उठाकर बात करता है और अपनी जमीन पर किसी दादागिरी चलने नहीं देने का हमारा संकल्प है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।