डायबिटिक क्विज में आईजीआईएमएस अव्वल
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। बिहार डायबिटिक फेडरेशन के क्विज प्रतियोगिता में आर्इजीआईएमएस ने प्रथम
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Sep 2024 09:18 PM
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिध। बिहार डायबिटिक फेडरेशन के क्विज प्रतियोगिता में आर्इजीआईएमएस ने प्रथम स्थान पाया। प्रतियोगिता में पीएमसीएच,एनएमसीएच,एम्स पटना, और आईजीआईएमएस ने भाग लिया। विजेता टीम को 12000 रूपए का ईनाम मिला। टीम आईजीआईएमएस में डॉ़ अंकित,डॉ़ रश्मि सिंह पीजी तृतीय वर्ष, डॉ़ यशोवर्धन पीजी द्वितीय वर्ष शामिल थे। विभागाध्यक्ष डॉ़ नरेश कुमार, एवं सह प्राध्यापक डॉ़ मनोज कुमार चौधरी का समर्थन सराहनीय रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनीष मंडल और संस्थान के निदेशक डॅा़ बिन्दे कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।