जेल में पूरी रात करवट बदलते रहे संजीव हंस
आईएएस संजीव हंस बेऊर जेल में पहुंचे और रातभर करवट बदलते रहे। सुबह घुटने के दर्द के कारण उन्होंने कमोड की मांग की, जिसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें जेल अस्पताल भेजा गया। जेल प्रशासन ने उनकी दवाइयां...
आईएएस संजीव हंस शुक्रवार की रात बेऊर जेल पहुंचे जहां सबसे पहले उन्हें आमद वार्ड में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक रात के वक्त उन्होंने खाना भी नहीं खाया। पूरी रात वे करवट बदलते रहे। सुबह के वक्त उन्होंने घुटने में दर्द के कारण जेल प्रशासन से कमोड उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसे बाद संजीव हंस को बेऊर जेल के अस्पताल में भेजा गया। जेल अस्पताल में जांच के दौरान उनकी बीपी थोड़ी बढ़ी मिली। तत्काल जेल प्रशासन ने उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई। शनिवार की सुबह आईएएस की पत्नी उनसे मिलने बेऊर जेल पहुंची थीं। संजीव हंस ने घर से खाना मंगवाने की मांग जेल प्रशासन से की, जिसे इनकार कर दिया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि कारा के भीतर नियम-कानून के अनुसार ही सभी बंदी को रखा जाता है। दूसरी ओर शनिवार की देर रात गुलाब यादव सहित दो अन्य आरोपितों को लेकर ईडी के अधिकारी बेऊर जेल पहुंचे। रात सवा नौ बजे गुलाब यादव के जेल में पहुंचने के बाद उन्हें आमद वार्ड में रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।