Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाHealth Minister Welcomes One Nation One Election Approval by Modi Cabinet

वन नेशन-वन इलेक्शन मोदी कैबिनेट का ऐतिहासिक निर्णय : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 'एक देश-एक चुनाव' को मंजूरी देने को एनडीए सरकार का स्वागतयोग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह देशहित में एक ऐतिहासिक निर्णय है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 12:47 PM
share Share

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक देश-एक चुनाव को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी को एनडीए सरकार का स्वागतयोग्य कदम बताया है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह देशहित में एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय है। वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी बनाई गई थी जिसके चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट को कैबिनेट ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा ने वन नेशन-वन इलेक्शन का वादा किया था, जिसे पूरा करना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। वन नेशन-वन इलेक्शन से देश का विकास होगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक राष्ट्र-एक चुनाव पर जोर देकर कहा था कि लगातार चुनाव देश के विकास को धीमा कर रहे थे। मोदी सरकार इसकी सारी बाधाओं को दूर कर सर्वसम्मति से इस योजना को बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। चुनावी खर्च से देश का पैसा बर्बाद हो रहा है, जिसकी बचत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें