Hindi NewsBihar NewsPatna NewsHealth Minister Reviews PMJAY Tribal Families to Benefit from New Scheme in Bihar

पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जल्द : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत 352 ग्राम पंचायतों में 75 हजार जनजातीय परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 Oct 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कि आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत जल्द होगी। इसके तहत तहत बिहार के 352 ग्राम पंचायत के तहत 75 हजार 70 जनजातीय परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना से आदिवासी समाज को उचित स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध कराने की सोच सरकार की है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्कैन एंड शेयर के माध्यम से किए गए ओपीडी रजिस्ट्रेशन मामले में बिहार राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर है। मंत्री ने प्रदेश में स्कैन एंड शेयर टोकन सिस्टम के तहत एक दिन के अंदर 1 लाख से ज्यादा टोकन की प्रक्रिया पूर्ण करने पर हर्ष जताया। कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हॉस्पिटल में ओपीडी अंतराल ( 2 बजे) के बाद डाटा ऑपरेटरों को अन्य रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 5 रुपया प्रति कार्ड प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे कार्ड बनाने की दिशा में तेजी लाया जा सके। उन्होंने पात्र लाभुकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना में तेजी लाने के लिए जागरूकता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। लाभुक परिवार को सालाना 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत राज्य के 13 लाख 48 हजार 651 मरीजों का उपचार हुआ है। इसके लिए सरकार ने 1650 करोड़ की राशि व्यय की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें