बिहार में जल्द होगी कनीय अभियंताओं की बहाली : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कनीय अभियंताओं की समस्याओं का समाधान होगा। संघ के प्रतिनिधि अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। सरकार नियमित बहाली पर विचार कर रही है। अभियंता दिवस समारोह में...
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि कनीय अभियंताओं की समस्याओं का समाधान होगा। सरकार के समक्ष संघ के प्रतिनिधि अपनी जायज मांगों को विस्तार से रखें। सरकार उन मसलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। सरकार जल्द ही नियमित बहाली भी करेगी। रविवार को अवर अभियंता संघ की ओर से आयोजित अभियंता दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कनीय अभियंताओं के कार्यकलापों की तारीफ की। संघ के महामंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि कनीय अभियंताओं की नियुक्ति से संबंधित नियमावली में बार-बार बदलाव किया जा रहा है। इस कारण 6400 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति का मामला कोर्ट में उलझा हुआ है। पहले कनीय अभियंताओं की प्रोन्नति अभियंता प्रमुख तक हुई है। वर्तमान समय में भी उच्च पदों को प्रोमोशन से भरा जाए। कार्य विभागों की ओर से कनीय अभियंता के खाली पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जा रहा है जो दुखद है। सरकार का यह कदम आत्मघाती साबित होगा। समारोह में संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर दासिल, उपमहामंत्री छोटे लाल पासवान, एफोडे के उपाध्यक्ष बृज किशोर प्रसाद यादव, सीताराम शर्मा, अरुण कुमार, राम शंकर ओझा, कुमार धनंजय सिंह उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।