महावीर मन्दिर की ओर से पटना, दानापुर और राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर बांटे गये अल्पाहार पैकेट
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महावीर मन्दिर की ओर से छठ व्रत संपन्न कर लौट
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महावीर मन्दिर की ओर से छठ व्रत संपन्न कर लौट रहे परदेसी बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार वितरण शनिवार से प्रारंभ हो गया। पटना जंक्शन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से इसकी शुरुआत हुई। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने सैकड़ों प्रतीक्षारत रेल यात्रियों को अल्पाहार बांटा। आरपीएफ के कमांडेंट प्रकाश पांडा ने भी अल्पाहार वितरित किया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक अरूण कुमार, स्टेशन प्रबंधक शशिभूषण सिंह, वरीय यातायात निरीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य डीएसएस हिमांशु कुमार, महावीर मन्दिर के वरीय प्रबंधक पी एस चन्द्रन आदि अधिकारी साथ थे। जयंत चौधरी ने कहा कि यह कार्य धर्म को परोपकार से जोड़ने का एक अच्छा उदाहरण है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि छठ महापर्व के बाद लौट रहे प्रवासी बिहारियों को अगले कुछ दिनों तक निःशुल्क अल्पाहार के पैकेट दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।