Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाFraudster Arrested for Selling Fake CNG Autos on Facebook Dupes Victims of Over 2 Lakhs

फेसबुक पर ऑटो बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया

सचिवालय थाने की पुलिस ने फेसबुक पर सीएनजी ऑटो बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले अजय कुमार उर्फ राज को गिरफ्तार किया। उसने हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के दो व्यक्तियों से दो लाख से अधिक की ठगी की थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Sep 2024 10:59 AM
share Share

फेसबुक पर सीएनएजी का ऑटो बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को सचिवालय थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के दो व्यक्तियों से दो लाख से अधिक की ठगी की थी। शातिर के विरुद्ध सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया था। सचिवालय डीएसपी-दो सुशील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति से सीएनजी ऑटो बेचने के नाम पर ठगी हुई थी। मुजफ्फरपुर के एक पीड़ित ने शनिवार को सचिवालय थाना में 1.40 लाख रुपये की ठगी को लेकर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपित अजय कुमार उर्फ राज को सचिवालय थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वह शहजहांपुर थाना इलाके के खरबलिया गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह फेसबुक पर ऑटो बेचने का विज्ञापन डालता था। ऑटो खरीदने की चाहत रखने वाले उससे मोबाइल के माध्यम से संपर्क करते हैं। इसके बाद वह रुपये खाता में मंगाकर ठग लेता है। उसने हाजीपुर के एक व्यक्ति से भी 60 हजार की ठगी की है। पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें