पटना एयरपोर्ट पर सात विमान देरी से आए
पकोहरे में विमानों की लेटलतीफी जारी है। हालांकि लेटलतीफी की अवधि और इनकी संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को पटना कोहरे में विमानों की लेटलतीफी जारी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 08:18 PM
कोहरे में विमानों की लेटलतीफी जारी है। हालांकि लेटलतीफी की अवधि और इनकी संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर सात विमान देरी से आए। इनमें आईएक्स 2936 बेंगलुरु- पटना 36 मिनट, एआई897 दिल्ली -पटना 15 मिनट, एसजी531 बेंगलुरु - पटना दो घंटे पांच मिनट, 6ई921 अहमदाबाद -पटना 25 मिनट, आईएक्स2894 हैदराबाद - पटना 36 मिनट, एसजी534 अहमदाबाद- पटना दो घंटे 12 मिनट एवं 6ई2214 दिल्ली -पटना 51 मिनट की देरी से आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।