पटना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 26 तक बंद रहेंगे स्कूल
पटना जिले के बाढ़ प्रभावित आठ प्रखंडों के 76 स्कूल अगले 26 सितंबर तक बंद रहेंगे। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गंगा नदी के खतरे के स्तर से ऊपर होने के कारण यह आदेश जारी किया है। सभी शिक्षकों और बच्चों को...
पटना जिले के बाढ़ प्रभावित आठ प्रखंडों के 76 स्कूल अगले 26 सितंबर तक बंद रहेंगे। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने और बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूल पर नजर रखें। कोई शिक्षक और बच्चा इस इलाके में स्कूल ना जाय, क्योंकि हादसा होने का खतरा है। जिन प्रखंडों के स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है, उनमें अथमलगोला की रामनगर दियारा पंचायत, बाढ़ प्रखंड के इब्राहिमपुर, बख्तियारपुर के चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर, फतुहा प्रखंड के मोमिंदपुर, मनेर प्रखंड के गंगहारा, पतलापुर, मोकामा प्रखंड के शिवनगर और पटना सदर प्रखंड के नकटा टोला दियारा शामिल हैं। डीएम ने इससे पहले इन इलाकों के स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया था। गंगा के खतरे के निशान से ऊपर रहने और वर्तमान हालात को देखते हुए 26 सितंबर तक बंद करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।