विद्यालयों में होगा ओपेन जिम, आगनबाड़ी केन्द्र बनेंगे मॉडल: डीएम
पालीगंज और दानापुर अनुमंडल के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। खनन से प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन केन्द्रों में...
पालीगंज तथा दानापुर अनुमंडल में पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। खनन से प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण किया जाएगा। आंगनबाड़ी मॉडल केन्द्र में बच्चों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहीं। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास पर्षद् की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण के तहत खनन से प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाडी केन्द्रों का भवन निर्माण कर मॉडल केन्द्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्कूल जैसे कार्टून, पशु-पक्षी चित्रकारी, झूला, स्लाइड, खिलौना, खेलकूद का सामान, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल लर्निंग बोर्ड के साथ स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य किया जाए।
अभी अनुमंडलों में होंगे विकास कार्य
डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला खनिज फाउंडेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण कार्य में किया जा रहा है। अनेक योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दानापुर, पालीगंज एवं बाढ़ खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अनुमंडल है। शेष अनुमंडलों के प्रखंड भी खनन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित है। जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से सभी अनुमण्डल क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कार्य कराया जाएगा।
जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की मांग तथा शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का मॉडल जीर्णोद्धार करेंगे। उच्च गुणवत्ता वाले बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था करेंगे, स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम के लिए डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था होगी। ओपेन जिम की स्थापना की जाएगी। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मत, रंग—रोगन, मधुबनी पेंटिंग एवं चित्रकारी कार्य पर राशि का व्यय किया जाएगा। विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था सुदृण की जाएगी। सैनिट्री पैड एवं इंसिनरेशन मशीन लगाए जाएंगे जिन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पर्याप्त जगह है वहां पर ओपेन जिम का निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।