बिहटा एयरपोर्ट प्रभावित किसानों ने निकाला मशाल जुलूस
बिहटा एयरपोर्ट के लिए पश्चिम दिशा में रनवे विस्तार की योजना का किसानों ने विरोध किया। कोरहर गांव से बिहटा चौराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया। किसानों का कहना है कि वे अपनी जमीन की रक्षा के लिए हर स्तर पर...
बिहटा एयरपोर्ट के लिए पश्चिम की ओर रनवे विस्तार की सरकार की योजना का किसानों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। इसे लेकर सोमवार की देर शाम विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जो कोरहर गांव से चलकर बिहटा चौराहा तक पहुंचा, जहां किसानों ने सभा की। किसानों ने कहा कि वे इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। कहा कि सरकार साजिश के तहत हमारी जमीन छीनने की कोशिश करेगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व में हुए सर्वे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जो मास्टर प्लान बनाकर सरकार को भेजा था वह एयरपोर्ट रनवे के पूर्व दिशा की ओर था। जिस पर कार्रवाई पूरी हो गई, लेकिन अचानक उसे रोक कर पश्चिम दिशा की ओर सर्वे कराए जाने लगा। इससे चार गांव जिसमें कोरहर, गोखुलपुर, मठिया तथा देवकली गांव के कुछ अंश के लोग इससे सीधा प्रभावित हो रहे। सरकार ने जो सर्वे कराया है उसमें भी लगभग 400 मकान गिने गये हैं। इस तरफ रनवे बढ़ाने पर एनएच 30 और वर्षों पुराना मनेर रजवाहा नहर को हटाना पड़ेगा। जैसे ही इस तरफ रनवे विस्तार की योजना की जानकारी लोगों को मिली तब से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है। मौके पर भाजपा नेता सहदेव राय, सोनू कुमार, वार्ड पार्षद सुमन चौहान, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेश गोप, समाजसेवी रिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।