मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में अगले सत्र से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। इस नये मेडिकल कॉलेज में सत्र 2020-21 में एमबीबीएस में नामांकन शुरू किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग...
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में अगले सत्र से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। इस नये मेडिकल कॉलेज में सत्र 2020-21 में एमबीबीएस में नामांकन शुरू किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआई को आवेदन कर रखा है। कुछ दिनों में एमसीआई द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस बीच विभाग ने सभी अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य के नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से कार्यो को पूरा कराएं।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधीक्षक निलंबित
प्रधान सचिव ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार मल्लिक को निलंबित करने का निर्देश दिया और नये अधीक्षक के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। पूर्व में भी विभागीय समीक्षा बैठकों में वे अनुपस्थित रहे थे। इसे भी प्रधान सचिव ने गंभीरता से लिया और यह कार्रवाई की।
पांच में चार अस्पताल ब्लॉक भवन बनकर तैयार
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में पांच अस्पताल ब्लॉक भवन बनने हैं, जिनमें चार तैयार हो गए हैं। चार कॉलेज ब्लॉक भवनों में तीन बनकर तैयार हैं। नौ हॉस्टल ब्लॉक भवन में छह का निर्माण हो गया है। आवासीय ब्लॉक चार बनाए गए है। वहीं, इनडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स एवं ब्वायज मेस का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। प्रधान सचिव ने निर्माणकर्ता कंपनी एलएंडटी को निर्देश दिया कि सभी अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें।
बेतिया मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की सुस्ती पर विभाग नाराज
विभाग ने बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य में सुस्ती बरते जाने को लेकर नाराजगी जतायी है। जानकारी के अनुसार यहां भी एमसीआई का निरीक्षण होना है। यहां निर्माण कार्य मोटे तौर पर उसी स्तर पर है, जो पिछले वर्ष था। विभाग को निर्माणकर्ता कंपनी एलएडंटी ने आश्वासन दिया कि 31 दिसंबर तक सभी अधूरे कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।