Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEducation Department Releases 1155 Crore for Salaries and Pensions in Universities

विश्वविद्यालयों को वेतन-पेंशन के लिए 1155 करोड़ जारी

शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के लिए वेतन और पेंशन मद में 1155 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें 557 करोड़ वेतन और 598 करोड़ पेंशन के लिए हैं। जुलाई से सितंबर का वेतन और पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Sep 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के लिए वेतन और पेंशन मद में 1155 करोड़ जारी कर दिया है। इनमें 557 करोड़ वेतन तथा 598 करोड़ पेंशन मद में जारी किए गए हैं। शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का जुलाई से सितंबर माह का वेतन और पेंशन का भुगतान इस राशि से होगा। विभाग ने नियमित रूप से बहाल शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 416 करोड़ 62 लाख जारी किया है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए 140 करोड़ 68 लाख दिये गये हैं। इन दोनों मदों को मिलाकर पटना विवि को 44.15 करोड़, मगध को 43.44 करोड़, बीआरए को 73.99 करोड़, जयप्रकाश को 26.67 करोड़, वीर कुंवर सिंह को 73.18 करोड़, बीएन मंडल को 35.69 करोड़, तिलका मांझी को 33.70 करोड़, ललित नारायण मिथिला को 90.07 करोड़, केएसडीएस को 23.43 करोड़, मौलाना मजहरूल हक को 2.50 करोड़, पाटलिपुत्र को 63.20 करोड़, पूर्णिया को 18.15 करोड़ तथा मुंगेर विवि को 25.14 करोड़ रुपये जारी हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें