Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाDr Mahachandra Prasad Singh Supports One Nation One Election for Economic Growth

वन नेशन-वन इलेक्शन से अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : महाचंद्र

पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी सरकार की विकासशील सोच बताया। उन्होंने कहा कि इस नीति से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, विकास कार्य तेजी से होंगे, और सरकारी योजनाओं का समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 02:14 PM
share Share

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन का कैबिनेट से मंजूरी मिलना मोदी सरकार के विकासशील सोच को दर्शाता है। बुधवार को जारी बयान में डॉ. सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पॉलिसी से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विकास कार्य में तेजी आएगी। एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश की धन की बचत होगी। प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों पर तनाव कम होगा और सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वयन हो सकेगा। देश में लगातार चुनाव होने के कारण बार-बार आचार संहिता लगानी पड़ती है, जिससे समय पर सरकारी योजनाएं पूरी नहीं हो पाती और विकास कार्य प्रभावित होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें