बड़ी पटन देवी मंदिर में पर्यटकीय सुविधाएं बढ़ेगी
पटना सिटी स्थित मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने 78.83 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। इसमें भव्य गेट, शौचालय और पाथवे का निर्माण होगा। सभी...
पटना सिटी स्थित मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने 78.83 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। इसके तहत अशोक राजपथ पर मंदिर का भव्य गेट, शौचालय और अशोक राजपथ से शेरशाह रोड में पाथवे का निर्माण होगा। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि विकास के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। एक साल में सभी योजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। मंदिर में योजना एवं विकास विभाग की ओर से सात करोड़ की राशि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें मंदिर का जीर्णोद्धार सह गुंबद निर्माण, स्थायी शेड और हवन भवन आदि बनाए जा रहे हैं। इससे पहले पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बड़ी पटन देवी मंदिर परिसर और उसके आसपास सुविधाओं का जायजा लिया था। पर्यटन विकास निगम एमडी नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने मंदिर प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया था। मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी के साथ भी अधिकारियों ने बैठक की थी। इसके बाद पर्यटन विभाग के अभियंता और वास्तुविद की टीम ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर योजना बनायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।