बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर का होगा जीर्णोद्धार : सम्राट
बिक्रम मॉडल हाइवे ट्रॉमा सेंटर का जीर्णोद्धार होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जिला ग्रामीण भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह में यह घोषणा की। बिक्रम में भव्य ग्रामीण जिला...
बिक्रम मॉडल हाइवे ट्रॉमा सेंटर का जीर्णोद्धार होगा। आगामी दो माह के भीतर इसका शिलान्यास होगा। शनिवार को पटना जिला ग्रामीण भाजपा के कार्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह के लिए बिक्रम पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह घोषणा की। इसके पूर्व बिक्रम के गोरखरी मोड़ के समीप पटना जिला ग्रामीण भाजपा के कार्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम का विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिक्रम में ग्रामीण जिला कार्यालय का निर्माण काफी भव्य होगा। इसमें कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह पटना ग्रामीण ही नहीं पूरे मगध क्षेत्र का भव्य पार्टी दफ्तर होगा। दल की ओर कार्यालय को सारी सुविधाएं उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहटा में एयरपोर्ट बनाने की राशि उपलब्ध कराकर क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। राजगीर में भी जल्द एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ सौरव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिक्रम में वर्षों से बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर को तुरंत चालू कराने की मांग उपमुख्यमंत्री से की। कार्यक्रम में विधान पार्षद अनामिका सिंह, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, डॉ. उषा विधार्थी, रविंद्र रंजन, नीरज तिवारी, मंडल भाजपा अध्यक्ष तेजनारायण शर्मा, अविनाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।