Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाDanapur Municipal Council Continues Anti-Encroachment Drive Amid Protests

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

दानापुर नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सगुना खगौल रोड में लोगों ने विरोध करते हुए सड़क जाम किया। पुलिस और ईओ पंकज कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर हटाया। अभियान जारी रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 Aug 2024 12:42 AM
share Share

दानापुर नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ शुक्रवार को सगुना खगौल रोड में कुछ लोगों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस बल और ईओ पंकज कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर हटा दिया। विरोध के बाद भी अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का अभियान जारी रहा। बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाओं दस्‍ता सगुना मोड़ से कार्रवाई शुरू की। जिसको देखते ही लोग हाईटेक के पास सड़क पर उतर गये। दोनों दिशाओं में सड़क जाम कर दिया। जिससे यातायात बाधित हो गई। ईओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सुबह 9 बजे से पहले तक सड़क से अपने सामान हटा ले। सड़क को अतिक्रमण करके नहीं रखना है। शुक्रवार को सगुना मोड़ से विजय सिंह यादप पथ मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 23 लोगों से दंड स्‍वरूप 60100 रुपए की वसूली की गई। ईओ ने कहा कि अतिक्रमण कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़क संकीर्ण नजर आती है, जिससे जाम के साथ कई तरह की समस्‍याए आती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें