Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाCyber thugs lambasted Constable Shashikant Dubey of Traffic Department patna for payphone closure blew Rs 1 lakh 50 thousand rupee from bank account

साइबर ठगों ने पेफोन बंद होने का दिया सिपाही को दिया झांसा, अकाउंट से उड़ा दिये 1.5 लाख रुपये

बिहार में साइबर अपराधियों की करतूत से अब पुलिस भी अछूती नहीं है। ताजा मामला पटना का है जहां यातायात विभाग में तैनात सिपाही के खातों से साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिया। अभी तक जो जानकारी...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 4 June 2020 04:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में साइबर अपराधियों की करतूत से अब पुलिस भी अछूती नहीं है। ताजा मामला पटना का है जहां यातायात विभाग में तैनात सिपाही के खातों से साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिया।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यातायात विभाग के सिपाही शशिकांत दूबे को एक फोन आया और उन्हें बताया गया कि आपका पे फोन बंद हो जाएगा इसलिये आप कुछ जानकारी हमसे साझा कर दें। शशिकांत उन ठगों के झासे में आ गएं और मोबाइल पर आया ओटीपी बता दिया, जिसके बाद उनके अकाउंट से एक लाख पचास हजार रुपये निकाल लिये गए। ठगी के शिकार सिपाही ने पीरबहोर थाने के एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं साइबर सेल इस मामले को सुलझाने में लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें