रक्सौल में नौ लाख रुपये की नकली सिगरेट जब्त
पूर्वी चंपारण के नकरडेरी अदापुर रक्सौल रोड पर सीमा शुल्क विभाग ने नौ लाख रुपये मूल्य की 9500 पैकेट नकली सिगरेट जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सिगरेट एक यात्री बस की छत से मिली।...
पूर्वी चंपारण के नकरडेरी अदापुर रक्सौल रोड के पास से नौ लाख रुपये मूल्य की नकली सिगरेट जब्त की गई। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। सिगरेट की 9500 पैकेट एक यात्री बस से बरामद की गई। सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर नकरडेरी अदापुर रक्सौल रोड के पास जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक यात्री बस की छत से चार प्लास्टिक में रखी 95 हजार स्टिक गोल्ड फ्लैक सिगरेट (9500 पैकेट) जब्त की गई। सीमा शुल्क अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिना वैध कागजात के भारत में बनी सिगरेट की तस्करी की जा रही है। अधिकारियों ने सघन जांच कर सिगरेट जब्त कर ली। अधिकारियों ने जब सिगरेट के स्वामित्व के बारे में पूछताछ की तो किसी ने अपना दावा पेश नहीं किया। जब्त सिगरेट पर मेक इन आईटीसी अंकित है, लेकिन जांच में सभी सिगरेट नकली निकली। इस बात की छानबीन की जा रही है कि तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।