खगौल के डॉक्टर से मांगी तीन लाख की रंगदारी
अपराधियों ने खगौल के डॉक्टर शंभू शरण सिंह से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। कंपाउंडर के चोरी हुए मोबाइल से धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान की कोशिश कर...
अपराधियों ने खगौल के बुजुर्ग डॉक्टर शंभू शरण सिंह से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी। डॉक्टर के कंपाउंडर के चोरी के मोबाइल से रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर क्लिनिक बंद करवाने की धमकी दी गई है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कंपाउंडर का मोबाइल चुराने वाले की तस्वीर क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। अपराधी की दबोचने की कोशिश जारी है। गिरफ्तारी के बाद मामले का पर्दाफाश हो सकेगा। डॉक्टर शंभू शरण (64) की खगौल के मोती चौक इलाके में क्लिनिक है। वह पूर्व में पटना सिटी स्थित एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत थे। डॉक्टर वर्ष 2021 में सेवानिवृत हुए हैं। शनिवार की सुबह क्लिनिक के अंदर से किसी ने उनके कंपाउंडर राजू का मोबाइल फोन चुरा लिया था। इसकी शिकायत थाने में की गई है। उसी फोन से अपराह्न 3.15 बजे किसी अंजान शख्स ने डॉक्टर शंभू शरण को फोन किया। बदमाश ने बिना अपना नाम बताए डॉक्टर से तीन लाख रूपये देने को कहा। रुपये नहीं देने पर कारोबार बंद कराने की धमकी दी।
हालांकि फोन करने वाले ने ना तो अपना नाम बताया और ना ही रुपये कब और किसी देने इस संबंध में कोई बात कही। बाद में इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर पुलिस में शिकायत की। कंपाउंडर के चोरी के मोबाइल से फोन आने के बाद पुलिस ने क्लिनिक में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज में क्लिनिक में आया एक युवक सुबह करीब 10 बजे कंपाउंडर का फोन चुराता दिख रहा है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपित ने कंपाउंडर के चोरी के मोबाइल से डॉक्टर को फोन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।