Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाCoronaVirus NMCH Patna Corona Nodal Center Corona Infected patient Sheohar Kishori Rai Begusarai Nageshwar Singh Death toll from Corona in Bihar

एनएमसीएच में बेगूसराय और शिवहर के दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई। मृतकों में शिवहर जिले के पिपराही निवासी किशोरी राय (75 वर्ष) व बेगूसराय के नागेश्वर सिंह (84 वर्ष) शामिल...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Fri, 5 June 2020 01:00 PM
share Share

एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई। मृतकों में शिवहर जिले के पिपराही निवासी किशोरी राय (75 वर्ष) व बेगूसराय के नागेश्वर सिंह (84 वर्ष) शामिल हैं। इस तरह अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों मरीज कोरोना के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। शिवहर निवासी किशोरी राय को पित्त की थैली में कैंसर था। साथ में  पीलिया भी थी। पॉजिटिव होने के कारण उन्हें गंभीर स्थिति में 28 मई को आईजीआईएमएस से एनएमसीएच में रेफर किया गया था। उन्हें डॉ. एके सिंह की यूनिट में भर्ती किया गया था। 

वहीं, बेगूसराय के नागेश्वर प्रसाद  सिंह को पारालाइसिस की शिकायत थी, जिससे उनका दाहिना हाथ प्रभावित था। साथ ही उन्हें हृदय रोग भी था। उन्हें भी आईजीआईएमएस से यहां 27 मई को यहां रेफर किया गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों मेडिकल आईसीयू में थे। 

बता दें कि इससे पहले एक मई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के वनजरियां प्रखंड के जटवा गांव निवासी 54 वर्षीय मरीज व दो मई को सीतामढ़ी के 45 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें