एनएमसीएच में बेगूसराय और शिवहर के दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई। मृतकों में शिवहर जिले के पिपराही निवासी किशोरी राय (75 वर्ष) व बेगूसराय के नागेश्वर सिंह (84 वर्ष) शामिल...
एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई। मृतकों में शिवहर जिले के पिपराही निवासी किशोरी राय (75 वर्ष) व बेगूसराय के नागेश्वर सिंह (84 वर्ष) शामिल हैं। इस तरह अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों मरीज कोरोना के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। शिवहर निवासी किशोरी राय को पित्त की थैली में कैंसर था। साथ में पीलिया भी थी। पॉजिटिव होने के कारण उन्हें गंभीर स्थिति में 28 मई को आईजीआईएमएस से एनएमसीएच में रेफर किया गया था। उन्हें डॉ. एके सिंह की यूनिट में भर्ती किया गया था।
वहीं, बेगूसराय के नागेश्वर प्रसाद सिंह को पारालाइसिस की शिकायत थी, जिससे उनका दाहिना हाथ प्रभावित था। साथ ही उन्हें हृदय रोग भी था। उन्हें भी आईजीआईएमएस से यहां 27 मई को यहां रेफर किया गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों मेडिकल आईसीयू में थे।
बता दें कि इससे पहले एक मई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के वनजरियां प्रखंड के जटवा गांव निवासी 54 वर्षीय मरीज व दो मई को सीतामढ़ी के 45 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।