Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाConstruction of Six-Lane Kachhi Dargah-Vidupur Bridge to Connect Patna and North Bihar

कच्चीदरगाह-विदुपुर का तीन लेन राघोपुर तक दिसंबर में होगा शुरू

पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए कच्ची दरगाह-विदुपुर छह लेन पुल का निर्माण जारी है। पहले चरण में राघोपुर तक तीन लेन पर आवागमन दिसंबर में शुरू होगा। विदुपुर तक यात्रा नवंबर 2025 में शुरू होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 07:49 PM
share Share

पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए कच्ची दरगाह-विदुपुर छह लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले चरण में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन और पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 (एसएच) से कच्ची दरगाह होते हुए राघोपुर तक दिसंबर में पूरब की दिशा से तीन लेन पर आवागमन शुरू होगा। जिसका निर्माण और फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि विदुपुर तक आवागमन नवंबर 2025 में शुरू करने की योजना है। फिलहाल इसका निर्माण कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। कच्चीदरगाह-विदुपुर के बीच 19.76 किमी लंबे ब्रिज, सड़क सह एप्रोच का निर्माण होना है। जिसके 4.7 किमी में ब्रिज, सड़क सह एप्रोच पर राघोपुर तक आवागमन शुरू हो जाएगा। इसमें 9.7 किमी में मुख्य पुल का निर्माण शामिल है, जिसमें कुल 67 पिलर होंगे। सभी का निर्माण पूरा कर लिया गया है। पिलर के ऊपर सेगमेंट लगाने का कार्य जारी है। इसमें से पिलर- 1 से 31 के बीच सेगमेंट का कार्य पूरा होने से 3.2 किमी में मुख्य पुल तैयार हो गया है। यह पुल मुख्य रूप से तीन नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे के साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी गंगा पथ से भी जुड़ेगा। इसके मुख्य पुल पर 2970 सेगमेंट लगना है, जिसमें 1833 पर लगा दिया गया है।

दो जगहों पर बनना है आरओबी, एक का निर्माण पूरा, एक का निर्माण जारी

ब्रिज में दो जगहों पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है, जिसमें एक आरओबी का निर्माण पटना साहिब और बंकाघाट स्टेशन के बीच स्थित सबलपुर और बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन के पास बनना है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दूसरा आरओबी चक सिकंदर और देसरी स्टेशन के बीच बनना है। जिसका पिलर तैयार है। इस पर गार्डर रखने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कच्ची दरगाह-विदुपुर सिक्स लेन ब्रिज तीन नेशनल हाईवे, एक स्टेट हाईवे के साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी गंगा पथ से भी जुड़ेगा। यह ब्रिज एनएच-30 (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन), पुराना एनएच-103 (हाजीपुर से मुसरीघरारी) और पुराना एनएच-122बी (महनार-बछवाड़ा) के साथ ही पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 को जोड़ेगा। इसके अलावा पटना से हाजीपुर के बीच के नया व पुराना महात्मा गांधी सेतु और दीघा से दीदारगंज तक बन रहे जेपी गंगा पथ को भी जोड़ेगा।

ब्रिज के नीचे से आवागमन के लिए चार जगहों पर बन रहा वायाडक्ट : जानकारी के अनुसार 4988 करोड़ रुपये से सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण 2016 से शुरू किया गया, जिसमें चार अलग-अलग जगहों पर पुल के नीचे से आवागमन करने के लिए वायाडक्ट का निर्माण किया जाएगा। ताकि पुल के नीचे से आवागमन करने में लोगों को सुविधा हो। एक्स्ट्रा डोज केबल पर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास तीन रैंप का हो रहा निर्माण : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन और पटना-बख्तियारपुर दो लेन के पास तीन रैंप का निर्माण किया जा रहा है। बख्तियारपुर की तरफ से आने वाले लोग पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 पर बन रहे रैंप से राघोपुर की तरफ जाएंगे। वहीं पटना से राघोपुर की तरफ जाने वाले लोग पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बन रहे रैंप का उपयोग करेंगे। जबकि तीसरे रैंप का उपयोग राघोपुर से पटना और बख्तियारपुर की तरफ जाने वाले लोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें