सूबे के 42 शहरों में बनेंगे फुटओवर ब्रिज
राज्य के 42 शहरों में पैदल ऊपरीगामी पुल (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने इंजीनियरों को स्थल चयन करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने...
राज्य के 42 शहरों में फुटओवर ब्रिज (पैदल ऊपरीगामी पुल-एफओबी) का निर्माण होगा। इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग से होगा। विभाग ने इंजीनियरों को कहा है कि वे स्थल चयन कर अविलंब उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि उस पर काम शुरू हो सके। पिछले दिनों हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कई निर्देश जारी किए गए हैं। कोर्ट ने राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार के कई विभागों को टास्क सौंपे हैं। परिवहन विभाग को उसका नोडल बनाया गया है। जबकि पथ निर्माण विभाग उसमें सहयोग कर रहा है। विभाग की ओर से न केवल ब्लैक स्पॉट दुरुस्त किए गए हैं बल्कि सड़कों पर गति संकेतक व अन्य काम भी किए गए हैं। इसी कड़ी में अब विभाग ने एफओबी बनाने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए उन शहरों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है जहां लोगों को सड़क पार करने में अभी परेशानी हो रही है।
पथ निर्माण विभाग हरेक कार्य प्रमंडल में एक-एक एफओबी का निर्माण कराएगा। इसके लिए 42 कार्य प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को कहा है कि वह स्थल चिह्नित करें। चूंकि शहर में एक से अधिक एफओबी की जरुरत हो सकती है। इसलिए विभाग प्राथमिकता के साथ स्थल चिह्नित करेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को एफओबी का लाभ मिल सके। विभाग की कोशिश है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही कुछेक शहरों में एफओबी का निर्माण शुरू हो जाए। इस साल के अंत तक सभी 42 शहरों में एफओबी का निर्माण पूरा कर लिया जाए ताकि लोगों को सड़क पार करने में परेशानी न हो।
कोट
सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार सजग है। सरकार की ओर से कई प्रयास भी किए जा रहे हैं। दुर्घटनास्थल चिह्नित कर विभाग की ओर से उस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की गई है। फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि सड़क हादसों से होने वाली मौतों को कम किया जाए।
- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री, बिहार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।