शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई : राजेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने मांग की कि सभी रिक्त पदों का पूरक परिणाम जल्द जारी किया जाए और लाठीचार्ज की...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शिक्षक भर्ती परीक्षा तीसरे चरण के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने मांग की कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती से संबंधित सभी रिक्त पदों का पूरक परिणाम तुरंत जारी किया जाय। लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील नहीं है। न्याय देने की जगह उनपर लाठीचार्ज कराया गया। ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार की लाठी की चोट का जवाब, बिहार की जनता वोट की चोट से देगी। वहीं, कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ. शकील अहमद खान ने आरोप लगाया कि पेपर लीक और भर्ती घोटाला बिहार सरकार की पहचान बन चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।