प्रेम शंकर सहाय के सौवें जन्मदिवस पर कार्यक्रम आज
पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रेम शंकर सहाय के सौवें जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन लेडी स्टीफन हॉल में होगा। उन्हें महावीर मंदिर, कैंसर अस्पताल और अन्य संस्थानों का अध्यक्ष बनाया गया था।...
पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्व. प्रेम शंकर सहाय के सौवें जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को स्थानीय लेडी स्टीफन हॉल में होगा। उनके पुत्र अधिवक्ता राजकुमार ने बताया कि जज के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें महावीर मंदिर, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य और कैंसर अस्पताल का अध्यक्ष बनाया गया था। यही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा के ऑयल चयन समिति के चेयरमैन भी रहे। राष्ट्रपति ने एक साल के लिए उन्हें जीवन बीमा निगम का सदस्य नियुक्त किया था। दो साल के लिए मगध स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक के साथ-साथ बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष भी बनाये गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।