पीएचईडी कर्मी के बंद घर से 15 लाख के जेवरात चोरी
फतुहा थाना क्षेत्र के मोसिमपुरकुर्था में एक पीएचईडी कर्मी के घर से चोरों ने रक्षाबंधन के दौरान पचास हजार नकदी और पन्द्रह लाख के जेवरात चोरी कर लिए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा और गृहस्वामी को सूचना दी।...
फतुहा थाना क्षेत्र के मोसिमपुरकुर्था स्थित एक पीएचईडी कर्मी के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने पचास हजार नकदी और पन्द्रह लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब घर के लोग रक्षाबंधन में सासाराम गए हुए थे। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी ने घर के अंदर की हालत देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से पड़ताल की। गृहस्वामी पीएचईडी विभाग के कर्मचारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने रविवार को थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। गृहस्वामी के अनुसार उनके दो पुत्र इनकम टैक्स और नारकोटिक्स विभाग में तैनात हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर घर में ताला बंद कर सभी लोग रिश्तेदार के यहां सासाराम गए हुए थे। दो दिन पूर्व पड़ोसियों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने की जानकारी दी। इसके बाद लोग घर पहुंचे तो देखा कि घर का मेन दरवाजा और ऊपर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमीरा, बक्से आदि टूटे थे। इसके बाद घटना की जानकारी फतुहा पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से पड़ताल की। पीड़ित के अनुसार चोरों ने करीब पचास हजार नकदी के अलावा पन्द्रह-सोलह लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।