दानापुर में बेरहमी से युवक की पीट-पीटकर हत्या, बवाल
दानापुर के लखनीबिगहा मठ में पड़ोसी परिवार ने 20 वर्षीय विशाल कुमार की हत्या कर दी। आरोपितों ने विशाल को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और...
दानापुर थानांतर्गत लखनीबिगहा मठ के एक परिवार ने वर्चस्व की लड़ाई में अपने पड़ोसी 20 वर्षीय युवक विशाल कुमार की बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर डाली। सोमवार की सुबह दस बजे हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर पथराव करते हुए उसके दस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब साढ़े तीन घंटे आक्रोशित लोग विरोध करते रहे। उग्र लोगों ने बताया कि रविवार की रात आरोपित सुभाष राय ने सपरिवार मिलकर मृतक के पिता बिजेंद्र राय और भाई पूर्णमासी उर्फ मोहित को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। सोमवार की सुबह करीब दस बजे उन्होंने विशाल को पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर बुरी तरीके से मारपीट की। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विशाल और आरोपितों का घर लखनीबिगहा मठ के पास है। इसी जगह स्व. राम प्यारे की पत्नी के श्राद्धकर्म का भोज खाने सुभाष और विशाल गये थे। वहां किसी ने सुभाष को बताया कि विशाल उसके बारे में बुरा-भला कह रहा है। उसने यह भी बताया कि विशाल कह रहा है कि खाना में जहर मिलाकर दे दो ,ठीक हो जाएगा। यह सुनकर वहां से लौटने के बाद सुभाष, उसके दोनों भाई व पुत्र विशाल के घर गए लेकिन वह नहीं मिला। इस पर आरोपितों ने उसके पिता व भाई के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। सुबह में जब विशाल मिला तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट में सुभाष राय,उसके दो भाई सुबोध राय एवं मुकेश कुमार और सुभाष राय का पुत्र बि्ट्टू कुमार, मिट्ठू कुमार, एक अन्य शुभम कुमार भी शामिल थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपने घर में चले गए। उधर, विशाल की मौत होने की खबर फैलते ही गांव वाले आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए आरोपितों के घर पर धावा बोल दिया। घर के बाहर खड़ी तीन लग्जरी कार, छह बाइक, एक ऑटो और घर के शीशे समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बवाल की खबर मिलते ही मौके पर दानापुर एएसपी दीक्षा भावरे, दानापुर, खगौल, फुलवारी शरीफ व शाहपुर थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे। लोग घर में छिपे आरोपितों को उनके हवाले करने की मांग पुलिस से कर रहे थे। आरोपितों को उग्र लोगों से सुरक्षित घर से निकालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई। जैसे ही उन्हें घर से बाहर निकाला गया, उग्र लोग उस पर टूट पड़े व पत्थर चलाने लगे। इस दौरान खगौल थानेदार के सिर पर एक पत्थर जा लगी। किसी तरह आरोपितों को लोगों से बचाते हुए पुलिस थाने ले आई। उनके घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर थाना लाया गया।
पुलिस के काफी समझाने व आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। एएसपी दीक्षा ने बताया कि दोनों पड़ोसियों में विवाद काफी पुराना है। इससे पहले भी दोनों के बीच मारपीट की घटना कई बार हुई है। आरोपित परिवार को हिरासत में लिया गया है। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। बकौल थानेदार हंगामा करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास कैंप कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।