Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBPSC to Announce Recruitment for Over 800 Positions Teacher Exam Results Expected This Month

बीपीएससी 70वीं में 800 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 800 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी करेगा। परीक्षा की तिथि 17 नवंबर घोषित की गई है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट भी इस महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Sep 2024 11:32 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के एकीकृत 70वीं में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 800 सौ से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से कुछ विभागों की रिक्तियों का इंतजार किया जा रहा है। अब तक लगभग 800 रिक्तियां अलग-अलग विभागों से प्राप्त हो चुकी हैं। कुछ अन्य विभागों से रिक्तियां प्राप्त होनी शेष है। उम्मीद की जा रही है अगर सभी विभागों से रिक्तियां अगर प्राप्त हो जाएंगी तो संख्या एक हजार के आसपास पहुंच जाएगी। पिछले दो सत्रों से सबसे अधिक रिक्तियों पर परीक्षा होनी की संभावना है। इधर आयोग की ओर से सोमवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई। आयोग की ओर से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित की गई थी। अब नई संभावित तारीख 17 नवंबर घोषित की गई है। एक सप्ताह के अंदर इसका विज्ञापन जारी हो सकता है। अभी तक अपरिहार्य कारणों से विज्ञापन प्रकाशन नहीं किया गया है।

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने आ सकता है

बीपीएससी इस महीने दो बड़ी पराीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है। अभी तीसरे चरण का ही रिजल्ट अटका हुआ है। तीसरे चरण की परीक्षा का मॉडल उत्तर भी कुछ विषयों का जारी किया गया है। कुछ विषयों का जारी किया जाना शेष है। ऐसी स्थिति में उम्मीद की जा रही है इस माह में शिक्षक बहाली के तीसरे चरण का रिजल्ट जारी हो सकता है। इसके अलावा सितंबर में ही प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट भी आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें