इंडिगो के विमान में बम की धमकी पर चार घंटे मची रही अफरातफरी
पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट 4 घंटे तक रन-वे पर खड़ी रही। एयर होस्टेस ने बाथरूम में 'बम टू ऑवर हैप्पी दीवाली' लिखा देखा, जिससे जांच शुरू हुई। हालांकि, कुछ नहीं मिलने...
पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के बाद बुधवार की रात घंटों अफरातफरी मच रही। इंडिगो की फ्लाइट रन-वे पर ही 4 घंटे तक खड़ी रही। बेंगलुरू से पटना पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस ने टिशू पेपर में ‘बम टू ऑवर हैप्पी दीवाली लिखा देखा। इसकी सूचना एयर होस्टेस ने फ्लाइट मैनेजर और एटीएस को दी। इसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई, जब फ्लाइट में कुछ नहीं मिला तो उसे बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया। एक-एक सामान की जांच की गई : बुधवार की रात करीब 9:30 बजे इंडिगो 6ई 6256 नंबर फ्लाइट बेंगलुरू से पटना पहुंची थी। क्रू मेंबर के साथ कुल 180 पैसेंजर सवार थे। यात्रियों के उतरने के बाद सभी को सामान दे दिया गया। यही फ्लाइट वापस 6ई 6257 नंबर बनकर 10:30 बजे 30 पैसेंजर्स को लेकर बेंगलुरू के लिए रवाना होनी थी। इसके लिए विमान की जांच हो रही थी। इसी दौरान फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस को टिशू पर बम टू ऑवर हैपी दीवाली लिखा मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बम की अफवाह से यात्री रहे परेशान : आनन-फानन में एटीएस और सीआईएसएफ को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही डॉग और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। यात्रियों को फ्लाइट से दूर किया गया। इसके बाद एक-एक सामान की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला, जिसके बाद करीब 1:30 बजे विमान को रवाना किया गया। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे।
हाई अलर्ट पर है पटना एयरपोर्ट : लगातार विभिन्न विमानों में धमकी की सूचना मिलने पर पिछले कई दिनों से पटना एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। सीआईएसएफ के अफसर जवान चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। सभी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। सीआईएसएफ के जवान नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग पर भी तैनात हैं। रन-वे के चहारदीवारी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पार्किंग एरिया से लेकर पूरे परिसर में दिन में कई चक्र में डॉग स्क्वॉयड जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।