देश की जरूरत है सभी के लिए एक कानून : अरविन्द
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू करने से संविधान के प्रस्तावना एवं धारा 14 और 44 को न्यायोचित मायने में सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक...
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सभी के लिए एक कानून देश की जरूरत है। शनिवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होने से संविधान के प्रस्तावना एवं धारा 14 और 44 को न्यायोचित मायने में सम्मान मिलेगा। वास्तव में समान नागरिक संहिता की स्थापना एक संवैधानिक विशेषाधिकार है। देश में समानता लाने के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण है कि सभी के लिए एक कानून हो। संविधान में यूसीसी के पक्ष में ठोस आधार है। अनुच्छेद 15 धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थान आदि के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकता है। वहीं अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य पूरे भारत के क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता लाने का प्रयास करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।