Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBJP s Ramnaresh Pandey Demands Justice for Victims of Novada Incident

नवादा कांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो: भाकपा

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने नवादा की घटना को खौफनाक बताया। उन्होंने पीड़ितों के लिए क्षतिपूर्ति, पीएम आवास योजना के तहत मकान और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। महादलितों के घरों में आग लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Sep 2024 01:18 PM
share Share

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने नवादा की घटना को बेहद खौफनाक और निंदनीय बताया है। उन्होंने इस कांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सभी पीड़ितों को क्षतिपूर्ति, पीएम आवास योजना के तहत मकान और 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। सरकार पीड़ितों का पुनर्वास कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि घटना में महादलितों की मिट्टी, बांस व फूस से बने घर पूरी तरह आग में जलकर राख हो गये। दबंगों ने घरों में आग लगाने के साथ फायरिंग भी की। सभी महादलित परिवार सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे हुए हैं। इस जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के अन्य जिलों में भी दलितों के घर को आग के हवाले करने की घटना सामने आई है। वहीं, पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान, नवादा जिला सचिव जयनंदन सिंह भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें