Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBJP s 100 Days of Failed Governance CPI Leader Ramnaresh Pandey Criticizes Modi s Third Term

मोदी सरकार के सौ दिन विफलताओं से भरा हुआ : भाकपा

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन को विफलताओं से भरा बताया। उन्होंने महंगाई, ट्रेन हादसे, और आतंकी हमलों का उल्लेख किया। पांडेय ने कहा कि सरकार ने जन विरोधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 12:37 PM
share Share

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 100 दिन विफलताओं भरा रहा है। महंगाई आसमान छूने लगी है, देश में दर्जनों ट्रेन हादसे हुए हैं। आतंकी हमले में दर्जनों सैनिकों ने शहादत दी है। कई बार सरकार को अपने फैसले पर यू टर्न लेना पड़ा, इसके बावजूद सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी सौ दिन की उपलब्धि को बढ़ा चढ़ा कर प्रसारित कर रही है। मोदी सरकार ने अब तक जो भी फैसले लिए हैं, वह सभी जन विरोधी और पूंजीपतियों के हितैषी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महंगाई अचानक बढ़ गई है। आलू, प्याज, तेल, मसाला, सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है। ईकेवाईसी के बाद लाखों राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। मणिपुर जल रहा है। रुपये का अवमूल्यन जारी है। सरकार ने 35 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस सरकार से लोग हताश और निराश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें