Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBikram Criminals Open Fire on Grocery Shop Owner Injuring Him Severely

बिक्रम में अधेड़ को तीन गोलियां मारीं, गंभीर

बिक्रम थाना क्षेत्र के अराप गांव में गुरुवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकान पर बैठे मिथिलेश सिंह पर फायरिंग की। मिथिलेश को पैर और कमर में गोली लगी। पुलिस ने पांच खोखे बरामद किए और मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 Aug 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on

बिक्रम थाना क्षेत्र के अराप गांव में गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ रहे मिथिलेश सिंह उर्फ हुड़दंग सिंह (50) पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा। अपराधियों ने उनपर पांच से छह राउंड फायरिंग की। मिथिलेश सिंह को दो गोली पैर और एक कमर में लगी है। अपराधी उनकी हत्या करने के उद्देश्य से आए थे। घटना की अंजाम देने के बाद अपराधी सरासत गांव की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को लेकर पीएचसी में पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स पटना में भेज दिया गया। पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखे बरामद हुए हैं।

बताया गया है कि मिथिलेश सिंह भी अपराधी प्रवृत्ति का है। फिलहाल वह अपने गांव में रहकर खेती करता है। मिथिलेश पर बिक्रम, दुल्हिनबाजार पालीगंज, कंकड़बाग और नौबतपुर थाने में हत्या और लूट के दर्जनभर मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मिथिलेश के भाई राजकुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों की पकड़ने की कारवाई में जुटी हुई है। अपराधियों की संख्या चार बताई गई है। जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें