Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihta Airport will be ready before Patna

पटना से पहले तैयार होगा बिहटा एयरपोर्ट

बिहटा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को 108 एकड़ जमीन मिली है। एयरफोर्स की इस जमीन पर अन्य निर्माण होने हैं। अगले साल निर्माण शुरू होगा, जो साढ़े तीन साल में पूरा हो...

पटना | वरीय संवाददाता Sat, 8 Dec 2018 05:12 PM
share Share

बिहटा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को 108 एकड़ जमीन मिली है। एयरफोर्स की इस जमीन पर अन्य निर्माण होने हैं। अगले साल निर्माण शुरू होगा, जो साढ़े तीन साल में पूरा हो जाएगा। संभव है कि बिहटा एयरपोर्ट पर निर्माण पटना की अपेक्षा तेजी से होगा, क्योंकि वहां निर्माण में कोई बाधा नहीं है।

पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पटना में विमानों की आवाजाही रखते हुए निर्माण कार्य जटिल और चुनौतीपूर्ण है। बिहटा एयरपोर्ट पर दो चरणों में काम होगा। पहले चरण में इस एयरपोर्ट को 25 लाख सालाना क्षमता का बनाया जा रहा। दूसरे चरण में 50 लाख तक का विस्तार किया जाएगा। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही अगले साल जून से शुरू हो जाएगी।

अभी वहां के एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मती का काम तेजी से जारी है। टर्मिनल बिल्डिंग की जगह यहां पोर्टा केबिन बनाया जाएगा। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दरभंगा से विमानन कंपनी स्पाइस जेट दरभंगा-नई दिल्ली और दरभंगा-बेंगलुरू-मुंबई रूट पर विमान सेवा शुरू करेगी। जून में दरभंगा एयरपोर्ट पर पहला नागरिक विमान उतारा जाएगा। अभी यह एयरपोर्ट एयरफोर्स के नियंत्रण में है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें