बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई दुर्भाग्यपूर्णः मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों की पिटाई की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार से जांच की मांग की और पूछा कि क्या...
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के दो छात्रों की पिटाई, उनके कागजात फाड़ने की कोशिश, डोमिसाइल मांगने और उनसे कान पकड़ कर ऊठक-बैठक कराने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए ममता बनर्जी सरकार से इस पूरे मामले की जांच मांग की है। उन्होंने कहा कि क्या बिहारी अस्मिता का राग अलापने वाले तेजस्वी यादव बिहारी छात्रों की पिटाई मामले में अपना मुंह खोलेंगे? क्या राहुल गांधी दोषियों के खिलाफ ममता बनर्जी से कार्रवाई करने की मांग करेंगे? जिस बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षित किया जाता है, वहीं बिहार या देश के किसी दूसरे राज्य से परीक्षा देने गए छात्रों की पिटाई ममता सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी को दर्शाता है। हद है कि बिहार के सोये दो छात्रों को जगा कर पिटाई की गई और परीक्षा देने के लिए बंगाल फिर कभी नहीं आने के लिए कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई गई। यह केवल एक आपराधिक कृत्य नहीं, बल्कि संविधान की मूल भावना पर भी प्रहार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।