Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s CPI ML Leader Criticizes Modi Government for Surrendering National Pride to America

केंद्र ने अमेरिका के सामने घुटने टेके: दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वाभिमान और स्वतंत्रता को गिरवी रख दिया है और अमेरिका के आगे झुक गई है। उन्होंने केंद्रीय बजट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र ने अमेरिका के सामने घुटने टेके: दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रवासियों को बेड़ियों में अमेरिका से भेजे जाने पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने स्वाभिमान, आजादी और संप्रुभता को गिरवी रख दिया है। अमेरिका के समक्ष घुटने टेककर पूरे देश को शर्मसार किया है। माले महासचिव ने शुक्रवार को हड़ताली मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री अमेरिकी कानून के पक्ष की दुहाई दे रहे हैं। वहीं, कोलंबिया के राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेजा। केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह अमीरों के हित वाला बजट है। बिहार के साथ भी बजट में धोखा हुआ है। मखाना अनुसंधान केंद्र तो पहले से था, अब बोर्ड बनाने से किसानों का क्या भला होगा।

सीमांचल की पदयात्रा संपन्न करके पटना लौटे दीपंकर ने कहा कि लोग चाहते हैं कि बिहार में बदलाव हो। पुलिस लोगों पर जुल्म ढा रही है। मधुबनी के बाद मुजफ्फरपुर की घटनाएं बताती हैं कि अफसरशाही बढ़ गई है। आरोप लगाया कि बिहार में विकास के नाम पर गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। इसलिए बिहार में चुनाव जनता के मुद्दे पर हो। उन्होंने आह्वान किया कि बिहार में बदलाव के लिए 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में पहुंचे। प्रेसवार्ता में राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, अमर, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, एमएलसी शशि यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें