Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar IAS Officers Training 22 Officials from 15 Districts to Attend Course in Mussoorie

बिहार के 15 डीएम सहित 22 आईएएस प्रशिक्षण पर जाएंगे

बिहार के 15 जिलों के 22 आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण मसूरी में होगा। ये अधिकारी 2 से 27 दिसंबर तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षित होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें 4...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 Oct 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के 15 जिलों के जिलाधिकारी समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। 2012 से 2016 बैच के ये अधिकारी 2 से 27 दिसंबर तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन करने को कहा है। जिलाधिकारियों के प्रशिक्षण पर जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडेय, समस्तीपुर के डीएम रौशन कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा, पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल, गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच, सारण के डीएम अमन समीर, कैमूर के डीएम सावन कुमार, कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी की डीएम रिंची पांडेय, बांका के डीएम अंशुल कुमार, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल और जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय शामिल होंगी। इनके अतिरिक्त, ईखायुक्त अनिल कुमार झा, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, शिक्षा विभाग के अपर सचिव सज्जन आर, उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रवि प्रकाश, नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, नि:शक्तता निदेशक विजय प्रकाश मीणा भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें