स्वास्थ्य के क्षेत्र में कीर्तिमान बना रही है बिहार सरकार : संजीव
भाजपा के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पटना के आईजीआईएमएस में 188 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार राज्य की...
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 188 करोड़ की लागत से पटना के आईजीआईएमएस में क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन हुआ। शुक्रवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि बिहार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिलने से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दिनों-दिन मजबूत हो रही है। प्रदेश वासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना एनडीए सरकार के बढ़ते कदम को दर्शाता है। बिहार के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार मरीजों को पूर्ण प्राथमिकता दे रही है और दिनों दिन प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा मजबूत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।