पुरानी पेंशन के लिए ऑनलाइन जुटे सभी सरकारीकर्मी
राज्य सरकार के सभी विभागों के कर्मियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक ऑनलाइन बैठक की। एनएमओपीएस की बिहार इकाई ने यूपीएस योजना के खिलाफ आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की। यह तय किया गया कि केंद्र...
राज्य सरकार के सभी विभागों के कर्मियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ऑनलाइन बैठक की। एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की बिहार इकाई की तरफ से रविवार को आयोजित इस बैठक में प्रस्तावित यूपीएस योजना के खिलाफ आंदोलन के तैयारी की समीक्षा की गई। यह तय किया गया कि केंद्र सरकार के स्तर से प्रस्तावित यूपीएस के विरोध में राज्य के आगामी बजट सत्र के दौरान व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एनआईओपीएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वरुण पांडेय ने की। इस दौरान प्रेमचंद सिन्हा, संजीव तिवारी, हरेंद्र कुमार, प्रो. बिजेंद्र झा, प्रो. सोनल कुमारी, प्रो अशोक कुमार के अलावा अनेक विभागों और कर्मचारी संघ के कर्मचारी जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।