कमलदेव कांग्रेस से निष्कासित, अरुण को कारण बताओ नोटिस
बिहार प्रदेश कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई शुरू की है। कमलदेव नारायण शुक्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। अरुण पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी...
अनुशासनहीनता मामले में बिहार प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में कमलदेव नारायण शुक्ला को अनुशासन समिति ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अगले छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। वहीं, अरुण पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी पूछा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर लगातार दल विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें क्यों न पार्टी से निष्कासित कर दिया जाय। एक सप्ताह के भीतर उनसे जबाव देने के लिए कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनको भी पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित किया जाएगा। बिहार कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।