Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाBihar Congress Protests at ED Office Over Hindenburg Revelation Demands SEBI Chief s Resignation

हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ईडी दफ्तर घेरा

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिंडनबर्ग खुलासा मामले को लेकर गांधी मूर्ति, गांधी मैदान से ईडी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया। उन्होंने सेबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 07:34 PM
share Share

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को हिंडनबर्ग खुलासा मामले को लेकर गांधी मूर्ति, गांधी मैदान से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक प्रदर्शन किया। इस दौरान ईडी कार्यालय का घेराव किया तथा धरना भी दिया। नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। केंद्र सरकार ने उन्हें पिछले दरवाजे से लाकर नियुक्त किया था। संयुक्त संसदीय समिति से इस मामले की जांच हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया कि हमारे नेता राहुल गांधी का आरोप सही था और आजादी के बाद यह देश की संपत्ति को डूबाने का काम किया जा रहा है। आम लोगों की मेहनत की कमाई डूब रही है। नैतिकता की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सामने आ चुका है। कांग्रेस पार्टी मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकती और हम लगातार जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेंगे। कांग्रेस नेताओं ने मांग संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।

प्रदर्शन में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, डॉ. हरखू झा, सांसद मनोज राम, श्याम सुंदर सिंह धीरज, कृपानाथ पाठक, कपिलदेव प्रसाद यादव, नरेद्र कुमार, वीणा शाही, विधायक आनंद शंकर, नीतू कुमारी, राज कुमार राजन, आनंद माधव, राजेश राठौर, ब्रजेश कुमार मुनन, निर्मलेंदु वर्मा, ब्रजेश पांडेय, अमिता भूषण, मुन्ना शाही, अजय कुमार सिंह, विनोद यादव, चंद्र प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें