पर्व के दौरान अलर्ट मोड में जेल प्रशासन, कई वार्डों में तलाशी
बेऊर जेल प्रशासन ने नवरात्र के दौरान सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में रहकर तलाशी अभियान चलाया। विभिन्न वार्डों में छापेमारी की गई और बंदियों की भी तलाशी ली गई। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। 11...
पर्व के दौरान बेऊर जेल प्रशाससन अलर्ट मोड में है। बुधवार की देर रात और गुरुवार की अहले सुबह अलग-अलग वार्डों में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तलाशी अभियान चलाया गया। जेल के सेल में कैद बंदियों की भी तलाशी ली गई। सूत्रों की मानें तो हर कुछ दिनों में कारा प्रशासन इस तरह की छापेमारी करेगा। वहीं पेशी के बाद लौटने वाले बंदियों की भी तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जेल अधीक्षक विधु कुमार इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे थे। पुरुष और महिला बंदी कर रहे नवरात्र
बेऊर जेल में 11 पुरुष और 15 महिला बंदी नवरात्र का व्रत कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने उन्हें पूरी सुविधा मुहैया कराई है। बंदियों ने कलश स्थापन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। कारा प्रशासन की ओर से नवरात्र का व्रत करने वाले पुरुष और महिला बंदियों को वस्त्र और फल-फूल दिया गया है। बंदियों को शांतिपूर्वक नवरात्र मनाने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।