Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाAwareness Campaign for Ashwagandha Plant Across State

राज्यभर में औषधीय पौधा अश्वगंधा के प्रसार के लिए चलेगा अभियान

भारत सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय पादप बोर्ड के सहयोग से औषधीय पौधा अश्वगंधा के प्रसार के लिए अभियान चलाया जाएगा। आयुर्वेद विशेषज्ञों की मदद से सभी जिलों में इस पौधे का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 07:33 PM
share Share

राज्यभर में औषधीय पौधा अश्वगंधा के प्रसार के लिए अभियान चलेगा। भारत सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय पादप बोर्ड आरसीएफसी, कोलकाता की मदद से औषधीय और सुगंधित पौधा उत्पादन संघ की ओर से इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें राज्य के आुयर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी मदद ली जाएगी। आयुर्वेदिक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि अश्वगंधा का पौधा ना सिर्फ लोगों को स्वस्थ रहने में बल्कि कई बीमारियों के इलाज में प्रभावी भूमिका निभाता है। संघ के संयोजक कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अश्वगंधा का प्रसार राज्यभर के सभी जिले में, गांव-गांव में हो इसपर योजना बनाने के लिए बुधवार को विशेषज्ञों की एक बैठक होगी। इसमें आईसीएआर के कृषि वैज्ञानिक, राष्ट्रीय पादप बोर्ड के सदस्य, राज्य के सभी जिले से किसान के साथ ही पटना आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें