खगड़िया सांसद को धमकी देने वाला बिट्टू कुमार गिरफ्तार
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बिट्टू, जो नोएडा से गिरफ्तार हुआ, ने नशे की हालत में कॉल करने की बात स्वीकार की। यह घटना 28...
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नोएडा से गिरफ्तार आरोपित बिट्टू कुमार अलौली निवासी सिकंदर यादव का पुत्र है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, लोजपा (आर) सांसद के निजी सचिव विकास कुमार ने इस संबंध में 28 अगस्त को खगड़िया साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के सामने आने के बाद खगड़िया के पुलिस अधीक्षक ने घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साइबर थाना पुलिस और खगड़िया डीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई में घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथ ही, अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि घटना के वक्त वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में था और उसने नशे की हालत में कॉल की थी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर आगे की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।