Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाArrest of Bittu Kumar for Threatening Khagaria MP Rajesh Verma

खगड़िया सांसद को धमकी देने वाला बिट्टू कुमार गिरफ्तार

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बिट्टू, जो नोएडा से गिरफ्तार हुआ, ने नशे की हालत में कॉल करने की बात स्वीकार की। यह घटना 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Sep 2024 01:52 PM
share Share

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नोएडा से गिरफ्तार आरोपित बिट्टू कुमार अलौली निवासी सिकंदर यादव का पुत्र है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, लोजपा (आर) सांसद के निजी सचिव विकास कुमार ने इस संबंध में 28 अगस्त को खगड़िया साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के सामने आने के बाद खगड़िया के पुलिस अधीक्षक ने घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साइबर थाना पुलिस और खगड़िया डीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई में घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथ ही, अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि घटना के वक्त वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में था और उसने नशे की हालत में कॉल की थी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर आगे की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें