घरवालों को बंधक बनाकर पांच लाख की संपत्ति लूटी
फतुहा के सैदपुर गौरैयास्थान में एक घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बना लिया और करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली। अपराधियों ने घर की छत पर लगे ग्रिल का ताला काटकर प्रवेश किया और...

फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गौरैयास्थान स्थित एक घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की देर रात घरवालों को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली। गृहस्वामी राजकुमार प्रसाद की पत्नी सोनी देवी ने शुक्रवार को फतुहा थाने में सूचना दी है। पीड़िता के अनुसार, देर रात घर की छत पर लगे ग्रिल का ताला काटकर एक अपराधी घर में दाखिल हुआ फिर उसने घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया। इसके बाद दरवाजे से घर में दाखिल हुए 7-8 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने घर वालों को जगाकर हथियार के बल पर एक कमरे में बंधक बना लिया।
इसके बाद करीब एक घंटे तक घर को खंगालते हुए पांच हजार नकद, दो मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी, कानबाली समेत करीब पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर सभी अपराधी आराम से चलते बने। घटना की सूचना पर पहुंची फतुहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।